सरहुल शोभा यात्रा : मेन रोड में एक बजे से वाहनों का प्रवेश वर्जित
सरहुल शोभा यात्रा : मेन रोड में एक बजे से वाहनों का प्रवेश वर्जितसंवाददाता,रांची सरहुल शोभा यात्रा के दौरान रविवार को दिन के एक बजे के बाद से मेन रोड में किसी प्रकार के वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा. कहां-कहां बंद रहेगा रोडएसएसपी आवास से रेडियम चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, काली मंदिर चौक, […]
सरहुल शोभा यात्रा : मेन रोड में एक बजे से वाहनों का प्रवेश वर्जितसंवाददाता,रांची सरहुल शोभा यात्रा के दौरान रविवार को दिन के एक बजे के बाद से मेन रोड में किसी प्रकार के वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा. कहां-कहां बंद रहेगा रोडएसएसपी आवास से रेडियम चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, काली मंदिर चौक, रतन पुलिस पोस्ट जाने वाला रोडसुजाता चौक से सिरमटोली जाने वाला रोडमुख्य स्टेट बैंक कचहरी से रेडियम चौक जाने वाला रोडजेल चौक से कचहरी चौक जाने वाला रोडराजेंद्र चौक ओवरब्रीज से सुजाता जाने वाला रोडबहू बाजार से सिरमटोली चौक(मुंडा चौक) जाने वाला रोडइन स्थानों पर ड्रॉप गेट लगेगा कचहरी चौक से शहीद चौक जाने वाले मार्ग में प्रवेश वर्जित, कचहरी में ड्रॉप गेट कमिश्नरी चौक से मुख्य स्टेट बैंक जाने वाले मार्ग में प्रवेश वर्जित. आयुक्त कार्यालय के पास ड्रॉप गेटशहीद चौक से अपर बाजार में प्रवेश वर्जित, शहीद चौक पर ड्रॉप गेट दुर्गा बाड़ी मंदिर से चडरी तालाब जाने वाले मार्ग में ड्रॉप गेट थड़पखना जानेवाले मार्ग में प्रवेश वर्जित, ड्रॉप गेट चडरी तालाब वाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित, ड्रॉप गेट सर्जना चौक से पुरुलिया रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित, सर्जना चौक पर प्रवेश वर्जितविष्णु सिनेमा, राधे श्याम, लालजी हिरजी, एसएन गांगुली रोड में प्रवेश वर्जित, ड्रॉप गेट रहेगा टैक्सी स्टैंड से पश्चिम अपर बाजार जानेवाले रोड में प्रवेश वर्जित, ड्रॉप गेट रहेगाचर्च रोड में काली मंदिर के पास ड्रॉप गेट वुल हाउस के पास ड्रॉप गेटपटेल चौक व बहू बाजार चौक के पास ड्रॉप गेट सुजाता चौक से पीपी कंपाउंड की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित, ड्रॉप गेट रहेगा शहर के अन्य मार्गों में वाहनों का परिचालन यथावत रहेगा