सरहुल की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आज
सरहुल की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आजसीएम रघुवर दास होंगे मुख्य अतिथिकांके. सरना समिति कांके की ओर से शुक्रवार को सरहुल की पूर्व संध्या पर झारखंड स्तरीय नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मुख्य अतिथि सीएम रघुवर दास होंगे. स्पीकर प्रो दिनेश उरांव, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, सांसद रामटहल चौधरी, कांके विधायक डॉ जीतूचरण राम […]
सरहुल की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आजसीएम रघुवर दास होंगे मुख्य अतिथिकांके. सरना समिति कांके की ओर से शुक्रवार को सरहुल की पूर्व संध्या पर झारखंड स्तरीय नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मुख्य अतिथि सीएम रघुवर दास होंगे. स्पीकर प्रो दिनेश उरांव, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, सांसद रामटहल चौधरी, कांके विधायक डॉ जीतूचरण राम भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्य कार्यक्रम रात्रि 10 बजे से प्रारंभ होगा. सीएम सरना मैदान की चहारदीवारी का शिलान्यास करेंगे. साथ ही सरना स्थल पर होनेवाले पूजा-अर्चना में शामिल होंगे. राज्य भर से आये प्रसिद्ध कलाकार नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. यह जानकारी सरना समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो ने दी.