निर्धारित भाड़ा भुगतान करने का निर्णयतस्वीर 01 बैठक में शामिल कोयला लिफ्टर व ट्क अॉनर.पिपरवार. ट्रक ऑनर एसोसिएशन पिपरवार की बैठक नागेश्वर गंझू की अध्यक्षता में पंचवटी सभागार में हुई. संचालन प्रकाश मुंडा ने किया. बैठक में कोयला लिफ्टर व ट्रक ऑनर शामिल थे. पिपरवार से हो रहे रोड सेल से जुड़े ट्रकों को 2013 में निर्धारित भाड़ा भुगतान में की जा रही मनमानी, एडिशनल गाड़ियों से अवैध वसूली, अनलोडिंग व गद्दी खर्च के नाम पर कटौती के साथ गंतव्य स्थलों पर एक कंपनी द्वारा अवैध ढंग से टीडीएस काटे जाने जैसी समस्या पर चर्चा की गयी. विचार-विमर्श के बाद लिफ्टरों को फरवरी 2013 में निर्धारित दर पर ही भाड़ा भुगतान कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. अनलोडिंग के नाम पर कटौती बंद करने, स्पेशल लोडिंग का खर्च लिफ्टरों द्वारा स्वयं भुगतान करने व कटौती की अधिकतम सीमा 500 रुपये तय की गयी. उपरोक्त निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू करने पर सहमति बनी. इस संबंध में 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे पंचवटी सभागार में सभी पक्षों की संयुक्त बैठक का निर्णय लिया गया. इसमें ट्रक ऑनर, डंप संचालन समिति, ऑनर, डीओ होल्डर व लिफ्टर शामिल रहेंगे. मौके पर प्रदीप केसरी, विकास दुबे, संतु, नसीम, पवन कुमार महतो, रतन महतो, सुनील गंझू, प्रमोद सिंह, अजित सिंह, ललेश, गुड्डू सिंह, शशि सिंह, कार्तिक पांडेय, सलखू, रणविजय सिंह, संतोष केसरी, मो मंजूर, मो ताज आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नर्धिारित भाड़ा भुगतान करने का नर्णिय
निर्धारित भाड़ा भुगतान करने का निर्णयतस्वीर 01 बैठक में शामिल कोयला लिफ्टर व ट्क अॉनर.पिपरवार. ट्रक ऑनर एसोसिएशन पिपरवार की बैठक नागेश्वर गंझू की अध्यक्षता में पंचवटी सभागार में हुई. संचालन प्रकाश मुंडा ने किया. बैठक में कोयला लिफ्टर व ट्रक ऑनर शामिल थे. पिपरवार से हो रहे रोड सेल से जुड़े ट्रकों को 2013 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement