लीड….दो बच्चियों की मौत, रोड जाम

लीड….दो बच्चियों की मौत, रोड जामफोटो:–शव के पास विधायक व बिलखती बच्चीं की मां. रोड जाम करते ग्रामीण। दुखद. खलारी व मैक्लुस्कीगंज में वाहनों ने लिया चपेट में इंट्रो::::खलारी प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो बच्चियों की मौत हो गयी. पहली घटना खलारी थाना अंतर्गत स्टेशन रोड में जबकि दूसरी घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 11:19 PM

लीड….दो बच्चियों की मौत, रोड जामफोटो:–शव के पास विधायक व बिलखती बच्चीं की मां. रोड जाम करते ग्रामीण। दुखद. खलारी व मैक्लुस्कीगंज में वाहनों ने लिया चपेट में इंट्रो::::खलारी प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो बच्चियों की मौत हो गयी. पहली घटना खलारी थाना अंतर्गत स्टेशन रोड में जबकि दूसरी घटना मैक्लुस्कीगंज थाना के हेसालौंग गांव में घटी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ लपरा-बालूमाथ मार्ग लगभग पांच घंटे जाम रखा. खलारी/मैक्लुस्कीगंज. पहली घटना गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे खलारी थाना अंतर्गत स्टेशन रोड में घटी. सड़क पार कर रही तीन वर्षीय दिव्या कुमारी को एक पिकअप वैन ने कुचल दिया. दिव्या का घर सड़क किनारे ही था. वह सड़क के पार शौच के बाद घर लौट रही थी. इसी बीच तेज गति से गुजर रहे एक पिकअप वैन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. दिव्या के पिता सोनवीर गुप्ता फेरी का काम करते हैं. परिजन और आसपास के लोग दिव्या को तत्काल डकरा सेंट्रल अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी घटना में मैक्लुस्कीगंज के हेसालौंग गांव में एक बेकाबू ट्रक ने पांच वर्षीय मनीषा कुमारी को कुचल दिया. घटना दोपहर करीब दो बजे की है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ लपरा-बालूमाथ मार्ग करीब पांच घंटा जाम रखा. सूचना मिलने पर मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी एसएस सिद्धू दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. खलारी के पुलिस निरीक्षक आरके रमण भी पहुंचे. ग्रामीणों से बात करने की कोशिश की. विधायक जीतूचरण राम, जिला परिषद रतिया गंझू, प्रमुख सोनी तिग्गा की उपस्थिति में वार्ता में मुआवजा एवं सरकारी सहायता मिलने के बात पर सहमति बनी. तब शव का पंचनामा किया गया. मृतक के परिजन को मिली मददमनीषा आम पेड़ के नीचे खेल रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ईंट लदा ट्रक (जेएच01एयू-3122) उसे कुचलते हुए भाग निकला. ग्रामीणों ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया. हालांकि चालक भाग निकला. ट्रक कोनका निवासी यूसुफ मियां की बतायी जाती है. घटना के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया व जनप्रतिनिधि सहित विधायक को बुलाने की मांग करने लगे. इसी दौरान जिला परिषद प्रमुख व मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे. विधायक के आने के पश्चात वार्ता हुई. बच्ची के पिता शंकर मुंडा को प्रखंड की ओर से तीन हजार, विधायक द्वारा दो हजार तथा गाड़ी मालिक द्वारा एक लाख रुपये देने की बात कही गयी. जिसमें 30 हजार तत्काल दिया गया. बाकी पैसे दो दिन के अंदर देने की बात हुई. एक बोरा चावल भी दिया गया. इंदिरा आवास भी देने की बात कही गयी. इस दौरान मुखिया पुतुल देवी, वार्ड सदस्य रामेश्वर साहू, ग्रामीण लखन प्रसाद, कविता देवी, राजनाथ मुंडा, कमल मुंडा, रमेश विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version