बच्ची लापता, अपहरण की आशंका
बच्ची लापता, अपहरण की आशंका शिवानी कुमारी (फाइल फोटो)पिपरवार. थाना क्षेत्र के वन-बीआर कॉलोनी निवासी आठ वर्षीया शिवानी कुमारी (पिता रामजी शर्मा) गुरुवार सुबह से लापता है. वह कॉलोनी के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है. सुबह सात बजे स्कूल जाने के लिए निकली थी. छुट्टी के बाद जब घर नहीं लौटी, तो उसका पता […]
बच्ची लापता, अपहरण की आशंका शिवानी कुमारी (फाइल फोटो)पिपरवार. थाना क्षेत्र के वन-बीआर कॉलोनी निवासी आठ वर्षीया शिवानी कुमारी (पिता रामजी शर्मा) गुरुवार सुबह से लापता है. वह कॉलोनी के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है. सुबह सात बजे स्कूल जाने के लिए निकली थी. छुट्टी के बाद जब घर नहीं लौटी, तो उसका पता लगाते हुए परिजन स्कूल पहुंचे. वहां बताया गया कि शिवानी स्कूल आयी ही नहीं थी. इससे परिजन परेशान हो गये. कॉलोनी सहित आसपास के इलाकों में उसकी तलाश शुरू हुई. शाम तक कोई पता नहीं चलने पर परिजनों ने थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. पुलिस बच्ची का पता लगाने में जुट गयी है. बच्ची के भाई देवानंद शर्मा ने शिवानी के अपहरण की आशंका जतायी है.