भाजपा आम जन की पार्टी : शशिभूषण
भाजपा आम जन की पार्टी : शशिभूषणफोटो–4 कार्यक्रम में मौजूद भाजपाई.डकरा. भारतीय जनता पार्टी आम लोगों की पार्टी है. यही कारण है कि मात्र 35 वर्ष के सफर में देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल रही है. उक्त बातें वरिष्ठ भाजपा नेता शशिभूषण सिंह ने कही. वे डकरा बीएमएस कार्यालय में पार्टी […]
भाजपा आम जन की पार्टी : शशिभूषणफोटो–4 कार्यक्रम में मौजूद भाजपाई.डकरा. भारतीय जनता पार्टी आम लोगों की पार्टी है. यही कारण है कि मात्र 35 वर्ष के सफर में देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल रही है. उक्त बातें वरिष्ठ भाजपा नेता शशिभूषण सिंह ने कही. वे डकरा बीएमएस कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे. मौके पर कार्यकर्ताअों ने खलारी भाजपा के इतिहास पर चर्चा की. समारोह में मंडल अध्यक्ष भरत रजक, अरविंद सिंह, फुलेश्वर महतो, शशि प्रसाद, शिव कुमार, अनिल गंझू, नेल्सन पॉल गॉडेन, रमेश विश्वकर्मा, विनय झा समेत कई लोग मौजूद थे.