जेपीएससी-एसएससी में स्थानीय भाषाएं शामिल
कैबिनेट : सरकार ने मानी सरयू राय कमेटी की अनुशंसा राज्य सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला लेते हुए जेपीएससी और कर्मचारी चयन आयोग में जन जातीय और क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल किया है़ रांची : कैबिनेट की बैठक में सरकार ने स्थानीय युवक-युवतियों को फायदा देने के लिए यह निर्णय […]
कैबिनेट : सरकार ने मानी सरयू राय कमेटी की अनुशंसा
राज्य सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला लेते हुए जेपीएससी और कर्मचारी चयन आयोग में जन जातीय और क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल किया है़
रांची : कैबिनेट की बैठक में सरकार ने स्थानीय युवक-युवतियों को फायदा देने के लिए यह निर्णय लिया. सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होनेवाली इस परीक्षा में विद्यार्थियों के लिए इन विषयों के चयन की सुविधा होगी़
सरकार की ओर से कहा गया है कि जेपीएससी और कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए सरयू राय की अध्यक्षता मेें बनायी गयी कमेटी की अुनशंसा के आलोक में यह निर्णय लिया गया है़ कमेटी ने भी जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं को इसमें शामिल करने की अनुशंसा की थी़
वैकल्पिक सूची में शामिल स्थानीय भाषा : संताली, मुंडा, हो, खरिया, कुडख, कुरमाली, खोरठा, नागपुरी व पंच परगनिया़