ग्रेड पे के साथ अन्य सुविधाएं दे सरकार
रांची : झारखंड पेंशनर कल्याण समाज की मासिक बैठक गुरुवार को रांची समाहरणालय भवन स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता राज्याध्यक्ष गणेश प्रसाद ने की. उपस्थित सदस्यों ने झारखंड सरकार से मांग की है कि एक जनवरी 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त कर्मियों को ग्रेड-पे के साथ अन्य सुविधाएं दी जाये. इस संबंध में वित्त विभाग ने […]
रांची : झारखंड पेंशनर कल्याण समाज की मासिक बैठक गुरुवार को रांची समाहरणालय भवन स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता राज्याध्यक्ष गणेश प्रसाद ने की. उपस्थित सदस्यों ने झारखंड सरकार से मांग की है कि एक जनवरी 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त कर्मियों को ग्रेड-पे के साथ अन्य सुविधाएं दी जाये. इस संबंध में वित्त विभाग ने कदम उठाया है. मुख्य सचिव से मांग की गयी कि वे बैंकों को निर्देश दें कि सेवानिवृत्त कर्मियों के बकाया का शीघ्र भुगतान कर दिया जाये. बीपी पासवान ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
मौके पर उपाध्यक्ष सरयू प्रसाद, महासचिव बलराम सिंह, राम लखन आदि थे.50 से अधिक पेंशनरों के स्वास्थ्य की जांच : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 50 से अधिक पेंशनरों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ परवेज आलम व पारा मेडिकल टीम ने इसीजी, ब्लड सूगर, ब्लड प्रेशर, पल्स रेट आदि की जांच की. वहीं, दंत चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने दांतों की जांच की.