Advertisement
एक्सआइएसएस का लक्ष्य अनुकरणीय
समारोह. एक्सआइएसएस का 55वां दीक्षांत समारोह आयोजित, राज्यपाल ने कहा एक्सआइएसएस का 55वां दीक्षांत समारोह लड़कियों के नाम रहा. सभी नौ गोल्ड मेडल लड़कियों को मिले. विभागों के टॉपर्स को राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया़ दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों के बीच कुल 305 डिग्री व डिप्लोमा बांटे गये. समारोह में विद्यार्थियों […]
समारोह. एक्सआइएसएस का 55वां दीक्षांत समारोह आयोजित, राज्यपाल ने कहा
एक्सआइएसएस का 55वां दीक्षांत समारोह लड़कियों के नाम रहा. सभी नौ गोल्ड मेडल लड़कियों को मिले. विभागों के टॉपर्स को राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया़ दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों के बीच कुल 305 डिग्री व डिप्लोमा बांटे गये. समारोह में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था़
संवाददाता4 रांची
गुरुवार को आयोजित एक्सआइएसएस के 55वें दीक्षांत समारोह में छात्राओं ने सभी नौ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया़ मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने सभी विभाग के टॉपर्स को गोल्ड मेडल से नवाजा़ दीक्षांत समारोह में 305 विद्यार्थियों को डिग्री-डिप्लोमा प्रदान किया गया़
मौके पर मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान के सपने को साकार करे़ं देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें करोड़ों युवाओं के शैक्षणिक व तकनीकी क्षमता का उपयोग निर्माण और सेवा क्षेत्रों में करना है़
इसी तरह स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्लीन इंडिया व ग्रीन इंडिया बनाना है़ अपने घर, सड़क व सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखें. दूसरों को भी इसकी शिक्षा दे़ हमें पर्यवावरण और वन्य जीवन संरक्षण को बढ़ावा देना है़
उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति को प्रथम स्थान देने के एक्सआइएसएस का लक्ष्य अनुकरणीय है़ यह राज्य व देश के उन सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व संगठनों का भी लक्ष्य होना चाहिए, जो लोगों के सशक्तीकरण और विकास सेे जुड़े है़ं संस्थान ने ऐसे प्रोफेशनल्स तैयार किये हैं, जो पढ़ाई के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में लोगों को सुधि लेने में उत्कृष्ट है़ं इस दौरान राज्यपाल ने एक्सिस व अन्य प्रकाशनों का लोकार्पण भी किया़
अच्छे प्रदर्शन पर गर्व : रीता चटर्जी
विशिष्ट अतिथि नेशनल कमीशन फॉर माइनोरिटी एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस की सचिव रीता चटर्जी ने कहा कि इस अल्पसंख्यक संस्थान के इतने अच्छे प्रदर्शन से गर्व होता है़ इसे केंद्र या राज्य सरकार से को भी वित्तीय सहायता नहीं मिलती, पर पढ़ाई के क्षेत्र में एक्सआइएसएस ने ऊंचाई हासिल की है़
रूरल मैनेजमेंट में शत प्रतिशत प्लेसमेंट : डॉ एलेक्स
एक्सआएसएस के निदेशक डॉ एलेक्स एक्का ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट पेश की़ उन्होंन बताया कि इस वर्ष अब तक रूरल मैनेजमेंट में 100, मार्केटिंग मैनेजमेंट में 91, फाइनांस मैनेजमेंट में 89, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में 75 व इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट में 55 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है़ इंस्टीट्यूट ने देश- विदेश में पहचान बनायी है़
नीति निर्धारण से समाज सेवा : नेहा
रूरल मैनेजमेंट की टॉपर नेहा कुमारी ने कहा कि सरकारी सेवा नीति निर्धारण के स्तर में काम करना चाहती है़ं फिलहाल टाटा स्टील रूरल डेवलपमेंट साेसाइटी में प्लेसमेंट मिला है़ नेहा ने कहा कि इंस्टीट्यूट ने उन्हें सामाजिक मूल्य दिये है़ं उन्हें सीसीएल ने गोल्ड मेडल दिया़
जीवन को दी नयी दिशा : सोनम
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एससी/ एसटी टॉपर सोनम वंदना डुंगडुंग ने कहा कि एक्सआइएसएस ने उनके जीवन को एक नयी दिशा दी़ वह अपने संस्थान और माता-पिता को गौरवान्वित करना चाहती हैं. उन्हें प्राइस वाटर हाउस कूपर में प्लेसमेंट मिला है़ सोनम को एनटीपीसी ने गोल्ड मेडल से नवाजा है़
जमीन से जुड़े रहना सिखाया : लाडली
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट पीजी की टॉपर लाडली कुमारी ने कहा कि वह एक सफल ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर बनना चाहती है़ उन्होंने मारुति सुजुकी में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर ज्वाइन किया है़ इंस्टीट्यूट ने उन्हें मानव व्यवहार को समझना, कारपोरेट जगत में सही व्यवहार करना आैर हर परिस्थिति में जमीन से जुड़ा रहना सिखाया है़ उन्हें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट और एनटीपीसी ने सामान्य वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए एक-एक गोल्ड मेडल से नवाजा़
बिजनेस एनालिस्ट बनूंगी : गीतिका
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट की टॉपर गीतिका श्रीवास्तव ने कहा कि वह बिजनेस एनालिस्ट बनने की ख्वाहिशमंद है़ं कारपोरेट जगत से जुड़ना है़ एक्सआइएसएस ने उन्हेें पूरी तरह बदल दिया़ संस्थान से जुड़ने से पहले बहुत घबराहट होती थी, लेकिन संस्थान ने उन्हें प्रोफेशनल बना दिया़
निर्णय लेना सिखाया : अनुमिता
मार्केटिंग मैनेजमेंट की टॉपर अनुमिता दास ने कहा कि कुछ वर्ष नौकरी के बाद अकादमिक क्षेत्र से जुड़ना चाहती है़ं संस्थान ने उन्हें निर्णय लेना, स्वतंत्र होना व सही-गलत का फर्क करना सिखाया है़
सुविधाएं पहुंचाना चाहती हूं : कविता
रूरल मैनेजमेंट की एससी/ एसटी टॉपर कविता गुजरात की है़ं उन्होंने कहा कि वह हर ग्रामीण तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना चाहती है़ं भविष्य में सरकारी नौकरी से जुड़ेंगी़ कार्यक्षेत्र में काम करने के लिए सही मार्गदर्शन दिया है़
बैंकिंग से जुड़ने की इच्छा : आकांक्षा
रूरल मैनेजमेंट में बेस्ट आउटगोइंग स्टूडेंट के लिए गोल्ड मेडल से नवाजी गयी आकांक्षा ने कहा कि वह ग्रामीण बैंकिंग के क्षेत्र से जुड़ना चाहती है़ं इस समय जयलक्ष्मी माइक्रो फाइनांस बैंक में जुड़ी है़ं अपनी पढ़ायी जारी रखेंगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement