जेवीएम श्याली के छात्र का उत्कृष्ट प्रदर्शन
जेवीएम श्याली के छात्र का उत्कृष्ट प्रदर्शन फोटो : कौशिक रांची. जवाहर विद्या मंदिर 12वीं के छात्र अभ्युदय पांडेय का चयन राष्ट्रीय एस्ट्रानोमी ओलंपियाड के दूसरे चरण के लिए हुआ है. इसका आयोजन होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र, टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान मुंबई द्वारा किया जा रहा है. अभ्युदय अब इंटरनेशनल एस्ट्रानोमी ओलंपियाड में भारत […]
जेवीएम श्याली के छात्र का उत्कृष्ट प्रदर्शन फोटो : कौशिक रांची. जवाहर विद्या मंदिर 12वीं के छात्र अभ्युदय पांडेय का चयन राष्ट्रीय एस्ट्रानोमी ओलंपियाड के दूसरे चरण के लिए हुआ है. इसका आयोजन होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र, टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान मुंबई द्वारा किया जा रहा है. अभ्युदय अब इंटरनेशनल एस्ट्रानोमी ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसके लिए दो से 19 मई तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. अभ्युदय के इस सफलता पर स्कूल के प्राचार्य एकेे सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष पीके सिंह ने बधाई दी है.