खेत में काम करने के दौरान अचेत, मौत
खेत में काम करने के दौरान अचेत, मौतबुढ़मू. थाना क्षेत्र के बुढ़मू बारीपतरा निवासी करमुद्दीन अंसारी (42 वर्ष) और शहनाज खातून (18 वर्ष) शुक्रवार को खेत में कार्य करने के दौरान अचेत हो गये. शहनाज, करमुद्दीन की भतीजी है. दोनों खेत में काम करने के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े थे. बगल में कार्य कर […]
खेत में काम करने के दौरान अचेत, मौतबुढ़मू. थाना क्षेत्र के बुढ़मू बारीपतरा निवासी करमुद्दीन अंसारी (42 वर्ष) और शहनाज खातून (18 वर्ष) शुक्रवार को खेत में कार्य करने के दौरान अचेत हो गये. शहनाज, करमुद्दीन की भतीजी है. दोनों खेत में काम करने के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े थे. बगल में कार्य कर रहे घर के अन्य सदस्यों ने जब दोनों को बेहोशी की हालत में देखा, तो तत्काल बुढ़मू सीएचसी ले गये. वहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाये जाने के क्रम में करमुद्दीन की रास्ते में ही मौत हो गयी.