एलेप्पी-धनबाद में विनोद भूइयां की मौतरांची. अलपुंजा-धनबाद जा रही एलप्पी एक्सप्रेस में चतरा जिला के कुंदा थाना क्षेत्र के बक्सटोला जनवात्री निवासी विनोद भुइयां की मौत हो गयी़ वह केरल में काम करने के लिए गया था़ उसे पीलिया हो गया था और वैल्लोर से इलाज करा कर लौट रहा था़ इसी क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी़ रांची रेल पुलिस की ओर से शव को परिजन लालचंद कुमार को सौंप दिया गया़
एलेप्पी-धनबाद में विनोद भूइयां की मौत
एलेप्पी-धनबाद में विनोद भूइयां की मौतरांची. अलपुंजा-धनबाद जा रही एलप्पी एक्सप्रेस में चतरा जिला के कुंदा थाना क्षेत्र के बक्सटोला जनवात्री निवासी विनोद भुइयां की मौत हो गयी़ वह केरल में काम करने के लिए गया था़ उसे पीलिया हो गया था और वैल्लोर से इलाज करा कर लौट रहा था़ इसी क्रम में रास्ते […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है