मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के नवनर्विाचित सदस्यों ने ली शपथ

मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथतसवीर राजकौशिक देंगेरांची. मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने शुक्रवार को शपथ ली. सदस्यों को हनुमान गौड़ ने शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह मारवाड़ी ब्राह्मण भवन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमान गौड़ ने की. मौके पर महावीर शर्मा, चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा, अशोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथतसवीर राजकौशिक देंगेरांची. मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने शुक्रवार को शपथ ली. सदस्यों को हनुमान गौड़ ने शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह मारवाड़ी ब्राह्मण भवन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमान गौड़ ने की. मौके पर महावीर शर्मा, चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा, अशोक शर्मा, राधेश्याम शर्मा, महेंद्र शर्मा, राजेश कौशिक, प्रभात जोशी, अनील शर्मा, वासु शर्मा, सांवरमल जोशी, ओम शर्मा, रमेश शर्मा व सोमदत्त शर्मा आदि मौजूद थे. चुनाव पदाधिकारी की भूमिका श्याम सुंदर जोशी, विद्याधर व आलोक शर्मा ने निभायी.

Next Article

Exit mobile version