9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

68 गोल्ड और1284 डग्रियिां बंटेगी

रांची कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी 17 अप्रैल को 68 गोल्ड और1284 डिग्रियां बंटेगी 68 में 31 लड़कियों को मिलेगा गोल्ड मेडलमुख्य संवाददाता ‍@ रांची रांची कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी 17 अप्रैल को होगी. इसमें 68 विद्यार्थियों (स्नातक में 39 व स्नातकोत्तर में 29) को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इसमें 31 छात्राएं शामिल हैं. 1284 विद्यार्थियों […]

रांची कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी 17 अप्रैल को 68 गोल्ड और1284 डिग्रियां बंटेगी 68 में 31 लड़कियों को मिलेगा गोल्ड मेडलमुख्य संवाददाता ‍@ रांची रांची कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी 17 अप्रैल को होगी. इसमें 68 विद्यार्थियों (स्नातक में 39 व स्नातकोत्तर में 29) को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इसमें 31 छात्राएं शामिल हैं. 1284 विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगी. चार लड़कियों को अोवरअॉल बेस्ट में भी गोल्ड मेडल मिलेगा. समारोह मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में होगा. मुख्य अतिथि रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय व विशिष्ट अतिथि प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन होंगे. समारोह को लेकर 13 और 14 अप्रैल को गाउन का वितरण किया जायेगा. गाउन के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को एक हजार रुपये (सिक्यूरिटी मनी) देने होंगे. गाउन जमा करने के बाद राशि मिलेगी. 16 अप्रैल को रिहर्सल होगा. ये मिलेगा गोल्ड मेडल बीए/बीएससी (सत्र 2010-13)नाम®विषयप्रदीप कुमार लकड़ा®मानवशास्त्रसंजीव महतो®बांग्लारवींद्र साहू®अर्थशास्त्ररिया भौमिक®अंग्रेजीएमएम तिर्की®भूगोलसुषमा कुमारी®हिंदीसत्यजीत कुमार®इतिहाससत्येंद्र कुमार®राजनीतिशास्त्रकृष्णा टोप्पो®मनोविज्ञानमो एजाज अंसारी®उर्दूप्रीति डे®खोरठाधीरज उरांव®कुड़ुखराधिका उरांव®कुड़ुखयोगेश महतो®नागपुरीसीमा किंडो®मुंडारीमीना उरांव®रसायनशास्त्रशशिकांत®गणितमधु कुमारी®भौतिकीप्रिसिला पूर्ति®जंतुविज्ञानसुमित चौधरी®सीएफरीद राजा®आइटी(सत्र 2009-12)नाम®विषयपूनम खलखो®मानवशास्त्रसुनील कुमार®अर्थशास्त्रअंशुलिका सिंह®अंग्रेजीगुलशन कुमार®भूगोलसोनू साहू®हिंदीज्योत्स्ना केरकेट्टा®इतिहासएंजेला मिंज®राजनीतिशास्त्रकंचन कुमारी®मनोविज्ञानराहुल कुमार®संस्कृतज्ञान रंजन कुमार®खोरठारीना कुमारी®कुड़ुखमनोज कच्छप®नागपुरीमार्शल पूर्ति®मुंडारीमधुकांत ठाकुर®गणितब्रजेश साहू®भौतिकीमनीष पाठक®जंतुविज्ञानरोहित शर्मा®सीएमुकेश प्रसाद®आइटीएमए व एमएससी (सत्र 2011-13) नाम®विषयअवधेश कुमार®अर्थशास्त्रआभा रानी®भूगोलउषा कुमारी®राजनीतिशास्त्रसंजय यादव®हिंदीदेवकी महंती®अोड़ियादिव्या सिन्हा®वनस्पतिशास्त्रमीनाक्षी जॉर्ज®रसायनशास्त्रनौसीन नूर®भौतिकीविकास हरिहर®गणितनेहा अयूब®गणितसारिका जैन®जंतुविज्ञाननिकिता सिंह®इनवायरमेंट साइंससत्र 2010-2012नाम®विषयजया अल्तमस®अर्थशास्त्रश्वेता पांडेय®भूगोलकविता कुमारी®इतिहासरूबी कुमारी®राजनीतिशास्त्ररवि रंजन विलुंग®हिंदीगिरिधर बेरा®अोड़ियाविनीत बड़ाइक®वनस्पतिशास्त्रप्रियंका पांडेय®रसायनशास्त्रसाकेत साहू®भौतिकीगायत्री कुमारी®गणितखुशबू कुमारी®जंतुविज्ञानअोवलअॉल बेस्टबेस्ट एमए-श्वेता पांडेय (भूगोल) व आभा रानी (भूगोल)बेस्ट एमएससी-विनीता बड़ाईक (वनस्पतिशास्त्र) व निकिता सिंह (इनवायरमेंट साइंस)बेस्ट बीए-गुलशन कुमार (भूगोल) व प्रदीप कुमार लकड़ा (मानवशास्त्र)बेस्ट बीएससी-मुकेश प्रसाद (आइटी) व शशिकांत (गणित)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें