रांची:रांचीः शुक्रवार शाम 4 बजे से लापता छात्रा का शव बड़ा तालाब से मिला है. छात्रा का नाम हर्षा रानी है वह आठवीं की छात्रा थी. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने लड़की को किसी अनजान व्यक्ति के साथ झगड़ते हुये देखा था. पुलिस की जांच से नाराज परिजनों का कहना है कि पुलिस पुख्ता कदम नहीं उठा रही है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में भी गुस्सा है. दूसरी ओर पुलिस का इस पूरे मामले पर कहना है कि शव को पोस्टमाटम के लिये भेजा जा रहा है वो पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे है.
गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना निवासी व्यवसायी सुरेश अग्रवाल की नाबालिग पुत्री 24 घंटे से घर से गायब थी. इसे लेकर घरवाले काफी परेशान थे. इस संबंध में परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी . शनिवार को पुलिस ने नाबालिग की तलाश में डॉग स्क्वॉयड टीम की मदद ली. डॉग स्क्वॉयड की टीम बड़ा तालाब के समीप पहुंच कर रुक गयी. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से पूरे तालाब को खंगाला, लेकिन छात्र के संबंध में कुछ सुराग नहीं मिल रहा था अंतः छात्रा का शव तालाब से बरामद कर लिया गया.
सुरेश अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी शुक्रवार की शाम चार बजे घर से टय़ूशन पढ़ने निकली थी. वह शाम 6.40 बजे घर लौटी. घर आने पर वह किसी से फोन पर बात करने लगी, फिर अचानक गायब हो गयी. उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी.
तीनों मित्र प्रतिष्ठित स्कूल के
पुलिस ने छात्र के तीन नाबालिग दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. तीनों प्रतिष्ठित स्कूल के छात्र हैं. हिरासत में लिये गये पहले नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके पास आठ बजे उक्त छात्र का मैसेज आया था. मैसेज में उसने लिखा था, आइएम गोइंग टू डाइ. इसके पहले दोनों की बात मोबाइल पर हुई थी. दूसरा दोस्त, जो नाबालिग के स्कूल में 10 वीं का छात्र है, ने बताया कि उसकी बात भी मोबाइल पर हुई थी. लेकिन, वह कहां गयी है, इसके संबंध में वह कुछ नहीं जानता है.
घर तक गया छोड़ने
तीसरे दोस्त का कहना है कि वह छात्र के गायब होने से पहले उसके साथ था. वह उसे छोड़ने उसके घर तक गया था. उसने यह भी बताया कि उसे रात में अंतिम बार जाते हुए अजीत नामक एक युवक ने देखा था. इसके अलावा वह कुछ नहीं जानता. पुलिस गायब युवती के मोबाइल को भी सर्विलांस पर लगा कर यह पता लगाने का प्रयास किया कि वह कहां है. पुलिस तीनों दोस्त की भूमिका को संदिग्ध मान कर आगे जांच कर रही है.