रामनवमी को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय
रामनवमी को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तयहटिया. रामनवमी शृंगार समिति हटिया की बैठक शुक्रवार को शिव मंदिर में समिति के अध्यक्ष मिथिलेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. रामनवमी धूमधाम से मनाने को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. हटिया चौक को महावीरी पताके से सजाने एवं बजरंगबली का कट आउट लगाने का निर्णय लिया […]
रामनवमी को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तयहटिया. रामनवमी शृंगार समिति हटिया की बैठक शुक्रवार को शिव मंदिर में समिति के अध्यक्ष मिथिलेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. रामनवमी धूमधाम से मनाने को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. हटिया चौक को महावीरी पताके से सजाने एवं बजरंगबली का कट आउट लगाने का निर्णय लिया गया. समिति द्वारा महाअष्टमी को भजन संध्या का आयोजन तथा झांकियों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पारस प्रसाद, राम मनोज साहू, पंकज वर्मा, कृष्ण कुमार चौधरी, संतोष मिश्रा, डॉ प्रेम प्रकाश मिश्रा, सुदर्शन वर्मन, सचिन सिंह, बिहारी प्रसाद, संतु गुप्ता, भगवती प्रसाद, महावीर महतो, रामाजी प्रसाद, भोला प्रसाद, चंद्रमा राम, अनिल सोनी, मंतोष सिंह, गुड्डू चौधरी, शंकर गुप्ता आदि मौजूद थे.