सीसीएल में सरहुल मिलन समारोह (फोटो : ट्रैक में)
सीसीएल में सरहुल मिलन समारोह (फोटो : ट्रैक में) रांची. सीसीएल मुख्यालय में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर कंपनी के सीवीओ अरविंद प्रसाद ने कहा कि हम सभी का उत्तरदायित्व बनता है कि हम कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे प्रकृति का स्वरूप बदले. सरहुल एक पारंपरिक सौहार्द, हर्षोल्लास […]
सीसीएल में सरहुल मिलन समारोह (फोटो : ट्रैक में) रांची. सीसीएल मुख्यालय में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर कंपनी के सीवीओ अरविंद प्रसाद ने कहा कि हम सभी का उत्तरदायित्व बनता है कि हम कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे प्रकृति का स्वरूप बदले. सरहुल एक पारंपरिक सौहार्द, हर्षोल्लास और सुख–समृद्वि का ही त्यौहार मात्र नहीं है बल्कि आदिवासियों के प्रकृति प्रेम का प्रतीक है. विशिष्ट अतिथि भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अफसर डॉ अरुण उरांव ने कहा कि प्रकृति से उतना ही लें, जितना हमें जरूरत है. उन्होंने वर्तमान में पेयजल की समस्या के बारे में भी जिक्र किया, जो प्रकृति से जुड़ी है. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज प्रकृति का महत्व जानते थे, इसलिए वे उसे संजो कर रखते थे. इस मौके पर विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में सीसीएल कर्मी उपस्थित थे. इस मौके पर जगरनाथ उरांव एवं उनके पार्टी के सदस्यों ने कार्यक्रम पेश किया. मंच संचालन वाइवी धीरज ने किया.