रांचीः राजभवन के सामने स्थित एक्वा वर्ल्ड (मछली घर) में चल रहे बीएसएनएल कॉर्निवाल-2014 के दूसरे दिन रविवार को बड़ी संख्या में सैलानी आये. सैलानियों ने खूब मौज-मस्ती की. बच्चों के धमाल से मछली घर रात नौ बजे तक गुंजायमान रहा. महिला, पुरुष व बच्चों ने कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया. लोगों ने गेम्स व लजीज व्यंजनों का आनंद उठाया. पेंटिंग प्रतियोगिता से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. आलू खाओ प्रतियोगिता में लोगों ने कम समय में अधिक समोसा खाने का प्रयास किया. ऑटी नंबर-वन के लिए महिलाओं ने कैट वाक किया. टीनएजर्स के लिए तेरा मुस्कराना गजब हो गया में रैंप पर चल कर स्माइल करना था.
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई. मॉडलों ने ये है फैशन का जलवा की धुन पर रैंप पर जलवा दिखाया. फैशन शो का निर्देशन मनोज रामपाल ने किया. कोरियोग्राफी कुमार अंशु व अल्का ने किया. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रतुल शाहदेव, अहसन अली, सत्य प्रकाश, संजय, श्याम, निखिल, अरुण, धीरज, सुमित, संतोष, राजेश, निशांत, विशाल, मेधा, अन्नु आदि ने कार्यक्रमों के संचालन में सक्रिय भूमिका निभायी.