कोकर बाजार के पास बीएसएनएल का केबुल कटाएसबीआइ की शाखा में दोपहर तीन बजे के बाद काम हुआ शुरू संवाददाता, रांची कोकर बाजार के पास शुक्रवार की सुबह नाली निर्माण के दौरान बीएसएनएल का केबुल कट गया. इस कारण कोकर के कई टेलीफोन डेड हो गये. ब्रॉडबैंड की सेवा भी ठप हो गयी. खास कर बैंक के उपभोक्ताओं को परेशानी हुई. सुबह से ही एसबीआइ की कोकर शाखा का लिंक फेल हो गया था. लिंक फेल होने के कारण बैंक के ग्राहक दिन भर परेशान रहे. घंटों इंतजार के बाद भी लिंक ठीक नहीं हुआ, तो कई ग्राहक घर लौट गये. हालांकि दोपहर तीन बजे के बाद किसी तरह बैंक की सेवा बहाल हुई और काम शुरू हो सका. अब शनिवार और रविवार को बैंक में अवकाश है. बीएसएनएल के एसडीओ शशिराम सिंह ने बताया कि कोकर बाजार के पास नाली निर्माण के लिए सुबह से गड्ढा खोदने का काम चल रहा था. इसी दौरान 50 और 100 पेयर का एक-एक केबुल कट गया है. एक-दो दिनों के भीतर इसे ठीक कर लिया जायेगा.
कोकर बाजार के पास बीएसएनएल का केबुल कटा
कोकर बाजार के पास बीएसएनएल का केबुल कटाएसबीआइ की शाखा में दोपहर तीन बजे के बाद काम हुआ शुरू संवाददाता, रांची कोकर बाजार के पास शुक्रवार की सुबह नाली निर्माण के दौरान बीएसएनएल का केबुल कट गया. इस कारण कोकर के कई टेलीफोन डेड हो गये. ब्रॉडबैंड की सेवा भी ठप हो गयी. खास कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement