रांची. सिल्ली और खिजरी विधानसभा क्षेत्र का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. शाम पांच बजे तक सिल्ली में 76.7 फीसदी व खिजरी में 69.2 फीसदी मतदान हुआ. यह जानकारी बुधवार को मतदान खत्म होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी वरुण रंजन और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी.
दोनों अधिकारियों ने कहा कि कुछ मतदान केंद्रों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला आया और जिन बूथों पर मतदान बाधित रहा, वहां इवीएम को बदला गया. मतदान समाप्त होने के बाद बूथ से चुनाव कर्मियों ने पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में इवीएम जमा कराया. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी कर्मियों का डीसी और एसएसपी ने आभार व्यक्त किया.क्लस्टर में रखे गये इवीएम आज होंगे जमा
वहीं, संवेदनशील मतदान केंद्रों में एक घंटा पहले (सुबह सात से दोपहर चार बजे तक) मतदान संपन्न होने के बाद इवीएम और वीवीपैट को क्लस्टर में रखा गया. सिल्ली में 21 और खिजरी विधानसभा क्षेत्र में 14 क्लस्टर बनाये गये थे. यहां से 21 नवंबर को इवीएम को पंडरा स्थित वज्रगृह में जमा कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है