रांची. डोरंडा कॉलेज कराटे सेंटर में बुधवार को प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस सेंटर के 76 कराटेकारों ने शोकफ द्वारा आयोजित बेल्ट ग्रेडेशन में उत्तीर्ण घोषित किये गये थे. सभी कराटेकारों को शोकफ के टेक्निकल डायरेक्टर रंजीत मेहता द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस मौके पर कराटे प्रशिक्षक परामानंद गुप्ता, कुलदीप साहू, सोनू सुरीन, रश्मि कच्छप, पूजा तिर्की, सुमन एक्का उपस्थित थी. शोकफ के मुख्य कराटे प्रशिक्षक हंसी मानस सिन्हा ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है