ओझा और वर्मन महावीर मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष बने
ओझा और वर्मन महावीर मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष बनेसंवाददाता, रांची श्री महावीर मंडल का चुनाव वोटर लिस्ट उपलब्ध नहीं होने के कारण स्थगित कर दिया गया है़ अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशी उदश शंकर ओझा व विजय वर्मन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया़ मंडल के मुख्य चुनाव प्रभारी जयसिंह यादव ने अपातकालीन बैठक बुला कर […]
ओझा और वर्मन महावीर मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष बनेसंवाददाता, रांची श्री महावीर मंडल का चुनाव वोटर लिस्ट उपलब्ध नहीं होने के कारण स्थगित कर दिया गया है़ अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशी उदश शंकर ओझा व विजय वर्मन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया़ मंडल के मुख्य चुनाव प्रभारी जयसिंह यादव ने अपातकालीन बैठक बुला कर सवसम्मति से यह निर्णय लिया़ श्री यादव ने बताया कि उक्त व्यवस्था संविधान को शिथिल कर लायी गयी है ताकि चुनाव की नौबत न आये़ दोनों कार्यकारी अध्यक्ष को नौ अप्रैल को महावीर चौक के दुर्गा मंदिर ट्रस्ट स्थित कार्यालय में प्रमाण पत्र दिया जायेगा़ चुनाव में गंगा यादव, राजू यादव, रंजन कुमार, दीपक वर्मा, वरुण साहू, लीलू साव, शंकर साव, प्रमोद श्रीवास्तव ने सहयोगी की अहम भूमिका निभायी.