रामनवमी धूमधाम से मनाने का नर्णिय
रामनवमी धूमधाम से मनाने का निर्णयओरमांझी. वासंती दुर्गा पूजा व रामनवमी मेले के आयोजन को लेकर पूजा समिति ओरमांझी की बैठक समिति के अध्यक्ष उग्रसेन कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रखंड के 50 महावीर मंडलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. रामनवमी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही झंडा मिलन सह अस्त्र-शस्त्र […]
रामनवमी धूमधाम से मनाने का निर्णयओरमांझी. वासंती दुर्गा पूजा व रामनवमी मेले के आयोजन को लेकर पूजा समिति ओरमांझी की बैठक समिति के अध्यक्ष उग्रसेन कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रखंड के 50 महावीर मंडलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. रामनवमी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही झंडा मिलन सह अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता में शांति व्यवस्था बनाये रखने व समय पर झांकी लेकर पहुंचने की अपील की गयी. बैठक में ग्रामीण जिला भाजपा अध्यक्ष रंधीर कुमार चौधरी, उप प्रमुख जय गोविंद साहू , गोविंद लाल गुप्ता, दिलीप मेहता समेत कई लोग शामिल थे.