स्थानीय नीति की घोषणा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि : काजिम
स्थानीय नीति की घोषणा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि : काजिमरांची. भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष मो काजिम ने कहा है कि स्थानीय नीति की घोषणा रघुवर सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. राज्य में कई सरकारें आयी और गयी लेकिन, किसी ने इसे घोषित करने की हिम्मत नहीं दिखायी. सभी इस मामले को […]
स्थानीय नीति की घोषणा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि : काजिमरांची. भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष मो काजिम ने कहा है कि स्थानीय नीति की घोषणा रघुवर सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. राज्य में कई सरकारें आयी और गयी लेकिन, किसी ने इसे घोषित करने की हिम्मत नहीं दिखायी. सभी इस मामले को लेकर टाल-मटोल करते रहे. इसके नाम पर कई राजनीतिक दल राजनीति चमकाने में लगे थे.