विभन्नि स्थानों से निकलेगी सरहुल की शोभायात्रा
विभिन्न स्थानों से निकलेगी सरहुल की शोभायात्रा रांची. सरहुल महापर्व आयोजन समिति, रांची के मुख्य संरक्षक डॉ अरुण उरांव ने कहा कि सरहुल को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. सरहुल के दिन राजधानी रांची के अलग-अलग सरना स्थल से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. पिस्का मोड़, इटकी रोड़, कांके रोड, बूटी मोड़ की ओर […]
विभिन्न स्थानों से निकलेगी सरहुल की शोभायात्रा रांची. सरहुल महापर्व आयोजन समिति, रांची के मुख्य संरक्षक डॉ अरुण उरांव ने कहा कि सरहुल को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. सरहुल के दिन राजधानी रांची के अलग-अलग सरना स्थल से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. पिस्का मोड़, इटकी रोड़, कांके रोड, बूटी मोड़ की ओर से आनेवाली शोभायात्रा जयपाल स्टेडियम तक विभिन्न वाहनों से आयेंगे और वहां से पैदल सिरमटोली सरना स्थल पहुंचेंगे. वहीं एचइसी, नामकुम, बड़ा घाघरा की ओर से आने वाली शोभायात्रा जैप-1 ग्राउंड तक वाहनों से आयेगी और वहां से पैदल सिरमटोली सरना स्थल पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार अधिक लोग जुटेंगे.