खलारी…लैपटॉप दुरुपयोग मामले में कार्रवाई हो : राजन
खलारी…लैपटॉप दुरुपयोग मामले में कार्रवाई हो : राजनडकरा. कंपनी के लैपटॉप का कितने अधिकारी दुरुपयोग कर रहे हैं. इसकी जांच कर एनके प्रबंधन को कार्रवाई करनी चाहिए. इस मुद्दे को उचित फोरम पर गंभीरता से उठाया जायेगा. उक्त बातें झारखंड असंगठित इंटक मजदूर यूनियन के सचिव सह एनके एरिया सलाहकार समिति के सदस्य राजन सिंह […]
खलारी…लैपटॉप दुरुपयोग मामले में कार्रवाई हो : राजनडकरा. कंपनी के लैपटॉप का कितने अधिकारी दुरुपयोग कर रहे हैं. इसकी जांच कर एनके प्रबंधन को कार्रवाई करनी चाहिए. इस मुद्दे को उचित फोरम पर गंभीरता से उठाया जायेगा. उक्त बातें झारखंड असंगठित इंटक मजदूर यूनियन के सचिव सह एनके एरिया सलाहकार समिति के सदस्य राजन सिंह राजा ने विज्ञप्ति जारी कर कही है. उन्होंने कहा है कि मामले की जांच नहीं हुई, तो बाहरी जांच एजेंसी को भी लिखा जायेगा. राजन ने बताया कि संगठन के नेता सह विधायक राजेंद्र सिंह ने शुरू में ही कहा था कि यह निर्णय तब तक व्यवहारिक नहीं है जब तक यह सुनिश्चित न कर लिया जाये कि लैपटॉप लेनेवाले उसका सदुपयोग करेंगे.