प्रकाश उत्सव पर निकली प्रभात फेरी

रांची: गुरुगोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा रातू रोड के तत्वावधान में प्रभात फेरी निकाली गयी. रातू रोड गुरुद्वारा से सुबह छह बजे प्रभात फेरी निकाली गयी, जो श्रीकृष्ण नगर कॉलोनी में भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा पहुंची. प्रभात फे री में साध संगतों ने शबद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 7:35 AM

रांची: गुरुगोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा रातू रोड के तत्वावधान में प्रभात फेरी निकाली गयी. रातू रोड गुरुद्वारा से सुबह छह बजे प्रभात फेरी निकाली गयी, जो श्रीकृष्ण नगर कॉलोनी में भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा पहुंची. प्रभात फे री में साध संगतों ने शबद गायन किया- देश शिवा वन मोहिं इहै, शुभ करमन ते कबहुं न टरौ.. एवं वाहो-वाहो गोबिंद सिंह जी.. आदि. भक्तों ने चाय एवं प्रसाद का वितरण किया. प्रभात फेरी के बाद कीर्तन भी किया गया, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

भाजपा नेता गामा सिंह द्वारा स्वागत किया गया. प्रभात फेरी में जयराम दास मिढ़ा, सुंदर दास मिढ़ा, द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन दास मिढ़ा, जीवन मिढ़ा, मोहन काठपाल, लक्ष्मण सरदाना, राजेंद्र मक्कड़, रमेश गिरधर, अशोक मुंजाल, रमेश पपनेजा, इंदर मिढ़ा, अमर मदान, हरीश तेहरी, कमल मुंजाल, रौनक असीजा सहित कई लोग मौजूद थे.

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने निकाली प्रभात फेरी : रांची. श्री गुरु गोविंद जी महाराज के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड की ओर से सोमवार को प्रभातफेरी निकाली गयी. मेन रोड गुरुद्वारा से प्रभातफेरी की शुरुआत हुई, जो शहर में भ्रमण कर पुन: मेन रोड आकर समाप्त हुई. स्टेशन रोडवाली प्रभात फेरी भी आकर मेन रोड में आकर मिल गयी. मौके पर इकबाल सिंह, गगनदीप सिंह, इंद्र सिंह, गुरुचरण सिंह, अमरजीत सिंह, मनमीत सिंह, चरणजीत सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version