हुडको ने हिनू बस्ती में चलाया स्वच्छता अभियान
हुडको ने हिनू बस्ती में चलाया स्वच्छता अभियानरांची. हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट काॅरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से राजधानी के हिनू बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया गया. हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख रीताव्रता घोष और सहायक महाप्रबंधक विश्वजीत सोंय ने स्वच्छता का संकल्प भी पढ़वाया. बस्ती के लोगों और महिला समिति के सदस्यों […]
हुडको ने हिनू बस्ती में चलाया स्वच्छता अभियानरांची. हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट काॅरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से राजधानी के हिनू बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया गया. हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख रीताव्रता घोष और सहायक महाप्रबंधक विश्वजीत सोंय ने स्वच्छता का संकल्प भी पढ़वाया. बस्ती के लोगों और महिला समिति के सदस्यों ने हर वर्ष 100 घंटे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और सप्ताह में दो घंटे तक आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई करने का संकल्प लिया. आंबेदकर दिवस के मौके पर हिनू बस्ती को स्वच्छ बनाने का संकल्प भी लिया गया. इसके अंतर्गत सभी घरों में साफ-सफाई करने की अपील की गयी. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद अजीत उरांव ने कहा कि स्वच्छता अभियान के जरिये ही घर-घर पहुंचा जा सकता है. उन्होंने अभियान में अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की अपील की. मौके पर हुडको के वरिष्ठ प्रबंधक अमरेंद्र कुमार और हिनू बस्ती महिला समिति की सदस्य मौजूद थीं.