मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर विमर्श
मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर विमर्शबुढ़मू. थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव में 15 अप्रैल को लगनेवाले रामनवमी मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने बुढ़मू पुलिस थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के नेतृत्व में शुक्रवार को मेला के महामंडल समिति एवं उपमुखिया सुदीप के संग मेला स्थल पहुंची. यहां महामंडल समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों […]
मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर विमर्शबुढ़मू. थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव में 15 अप्रैल को लगनेवाले रामनवमी मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने बुढ़मू पुलिस थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के नेतृत्व में शुक्रवार को मेला के महामंडल समिति एवं उपमुखिया सुदीप के संग मेला स्थल पहुंची. यहां महामंडल समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों से साथ इस विषय पर विचार-विमर्श किया. महामंडल द्वारा चयनित वॉलेंटियर पर भी मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की जवाबदेही रहेगी. थाना प्रभारी ने सामाजिक संस्थाओं से भी सहयोग करने का आग्रह किया. मौके पर अरुण यादव, रत्नप्रकाश सिंह, सुनील साहू, मधुसूदन मिश्रा आदि मौजूद थे.