स्वच्छता के प्रति जागरूकता जरूरी : सांसद

स्वच्छता के प्रति जागरूकता जरूरी : सांसदफोटो ,,,, शौचालय का उदघाटन करते सांसद रामटहल चौधरी.पिस्कानगड़ी. प्रखंड के केसारो स्थित सरना आदिवासी महादेव उरांव विकास विद्यालय में सांसद मद से निर्मित दो शौचालय का उदघाटन सांसद रामटहल चौधरी ने किया. आयोजित सभा में सांसद ने कहा कि ग्रामीण बच्चों एवं अभिभावकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

स्वच्छता के प्रति जागरूकता जरूरी : सांसदफोटो ,,,, शौचालय का उदघाटन करते सांसद रामटहल चौधरी.पिस्कानगड़ी. प्रखंड के केसारो स्थित सरना आदिवासी महादेव उरांव विकास विद्यालय में सांसद मद से निर्मित दो शौचालय का उदघाटन सांसद रामटहल चौधरी ने किया. आयोजित सभा में सांसद ने कहा कि ग्रामीण बच्चों एवं अभिभावकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना जरूरी है. जब तन स्वस्थ होगा तभी अध्ययन में मन लगेगा. उन्होंने गांवों में शौचालय के प्रति लोगों को जागरूक करने व सरकार की योजना घर-घर शौचालय हो, का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का आह्वान किया. सांसद ने नगड़ी में जलमीनार बना कर घर-घर पानी पहुंचाने की योजना का शिलान्यास होने के बावजूद काम आरंभ नहीं होने पर चिंता जतायी. उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली. कार्य ईमानदारीपूर्वक समय पर पूरा करने की हिदायत दी. श्री चौधरी ने विद्यालय द्वारा निर्मित भवन के प्रथम तल्ला के क्लास रूम का भी उदघाटन किया. मौके पर केदार महतो, चूड़ामणि महतो, बिरसा मिंज, मेघनाथ महतो, भवानी कच्छप, नारायण सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version