आज से बिना सब्सिडी की गैस 231 रुपये महंगी
रांचीः नये साल में बिना सब्सिडी के गैस सिलिंडरों लेने के लिए लोगों को अब बड़ी रकम चुकानी होगी. एक जनवरी से बिना सब्सिडी के गैस सिलिंडर 231.50 रुपये महंगा हो गया है. इसके लिए अब 1346 रुपये चुकाने होंगे. इससे पहले बिना सब्सिडी के गैस सिलिंडर की कीमत 1114.50 रुपये थी. वहीं सब्सिडी वाले […]
रांचीः नये साल में बिना सब्सिडी के गैस सिलिंडरों लेने के लिए लोगों को अब बड़ी रकम चुकानी होगी. एक जनवरी से बिना सब्सिडी के गैस सिलिंडर 231.50 रुपये महंगा हो गया है. इसके लिए अब 1346 रुपये चुकाने होंगे. इससे पहले बिना सब्सिडी के गैस सिलिंडर की कीमत 1114.50 रुपये थी.
वहीं सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर पूर्व की तरह 441.50 रुपये में ही मिलेंगे. व्यावसायिक उपयोग में आनेवाले 19 केजी के गैस सिलिंडर की कीमत अब 2271.50 रुपये हो गयी है. इसकी दर में 489.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. यह पहले 1782 रुपये प्रति सिलिंडर थी.