18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

षष्टम वार्षिक ध्वजा व मानस महोत्सव 11 अप्रैल से

षष्टम वार्षिक ध्वजा व मानस महोत्सव 11 अप्रैल से12 को नगर भ्रमण के लिए निकलेगी श्री बालाजी की विशाल शोभायात्रा रांची. श्री बालाजी परिवार, रांची की अोर से 11 अप्रैल से दो दिवसीय षष्टम वार्षिक ध्वजा एवं मानस महोत्सव का आयोजन किया गया है. महोत्सव हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन परिसर में होगा. श्री बालाजी […]

षष्टम वार्षिक ध्वजा व मानस महोत्सव 11 अप्रैल से12 को नगर भ्रमण के लिए निकलेगी श्री बालाजी की विशाल शोभायात्रा रांची. श्री बालाजी परिवार, रांची की अोर से 11 अप्रैल से दो दिवसीय षष्टम वार्षिक ध्वजा एवं मानस महोत्सव का आयोजन किया गया है. महोत्सव हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन परिसर में होगा. श्री बालाजी परिवार के सुरेश बजाज आैर मुकेश पोद्दार ने बताया कि सुबह सात बजे से रात्रि आठ बजे तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. श्री बालाजी महाराज का अलाैंकिक भव्य शृंगार किया जायेगा आैर शोभायात्रा निकाली जायेगी. भजन गायक भजनों की अमृत गंगा बहायेंगे. 11 अप्रैल सुबह सात बजे श्री गणेश कलश नवग्रह आदि पूजन के साथ अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा. 12 अप्रैल को सुबह छह बजे अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति व आरती होगी. मारवाड़ी भवन से श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा सात बजे नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेगी. 11 बजे से श्री सुंदर कांड पाठ, एक बजे से महाप्रसाद का वितरण आैर दिन के तीन बजे से भजनों की अमृत वर्षा होगी. रात आठ बजे 51 भक्त गंठजोड़ों द्वारा महाआरती की जायेगी. कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरणों में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें