जेपी हुंडई में नवरात्रि स्पेशल ऑफर शुरू
जेपी हुंडई में नवरात्रि स्पेशल ऑफर शुरूरांची़ पिस्का मोड़ स्थित जेपी हुंडई में चैत्र नवरात्रि स्पेशल ऑफर शुरू हो गया है. शोरूम के निदेशक राजेश चौधरी व विक्रय प्रबंधक सुमन मिश्रा ने कहा कि नौ दिनों में कारों की खरीद पर अतिरिक्त छूट दी जा रही है. हुंडई इयोन पर 38,000 रुपये तक की बचत […]
जेपी हुंडई में नवरात्रि स्पेशल ऑफर शुरूरांची़ पिस्का मोड़ स्थित जेपी हुंडई में चैत्र नवरात्रि स्पेशल ऑफर शुरू हो गया है. शोरूम के निदेशक राजेश चौधरी व विक्रय प्रबंधक सुमन मिश्रा ने कहा कि नौ दिनों में कारों की खरीद पर अतिरिक्त छूट दी जा रही है. हुंडई इयोन पर 38,000 रुपये तक की बचत व जीरो डाउन पेमेंट पर उपलब्ध है. साथ ही आइ-10 ग्रैंड, एक्सेंट, वरना, सेंटाफे आदि कारों पर 68,000 रुपये की बचत की जा सकती है. ये कार भी जीरो डाउन पेमेंट पर उपलब्ध होगी.