सरहुल में पाहनों को सम्मानित करेगा आदिवासी अभियंता संघ
सरहुल में पाहनों को सम्मानित करेगा आदिवासी अभियंता संघरांची. आदिवासी अभियंता संघ सरहुल के मौके पर कचहरी रोड में एक शिविर लगायेगा. यह फैसला संघ की शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष सोमर उरांव ने बताया कि शिविर में सरहुल की शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के […]
सरहुल में पाहनों को सम्मानित करेगा आदिवासी अभियंता संघरांची. आदिवासी अभियंता संघ सरहुल के मौके पर कचहरी रोड में एक शिविर लगायेगा. यह फैसला संघ की शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष सोमर उरांव ने बताया कि शिविर में सरहुल की शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, चना, बुंदिया आदि का वितरण किया जायेगा. साथ ही शोभायात्रा में शामिल प्रत्येक अखड़ा के पाहन को सरहुल फूल देकर एवं धोती ओढ़ाकर सम्मानित किया जायेगा. बैठक में समीर लकड़ा, सुरेंद्र इंदवार, विनोद तिग्गा, देवसहाय भगत व अन्य उपस्थित थे.