डोरंडा में नव वर्ष पर महाआरती
डोरंडा में नव वर्ष पर महाआरती फोटो : राज वर्मा रांची. श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के तत्वावधान में नव वर्ष के उपलक्ष्य में हनुमान मंदिर, झंडा चौक में महाआरती का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सांसद रामटहल चौधरी आदि उपस्थित थे. महिलाओं ने 1001 दीप जलाया. आरती की गयी. आरती के बाद श्रद्धालुओं […]
डोरंडा में नव वर्ष पर महाआरती फोटो : राज वर्मा रांची. श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के तत्वावधान में नव वर्ष के उपलक्ष्य में हनुमान मंदिर, झंडा चौक में महाआरती का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सांसद रामटहल चौधरी आदि उपस्थित थे. महिलाओं ने 1001 दीप जलाया. आरती की गयी. आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच खीर का प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर तिलक आजमानी, मुचचुन रॉय, दीपू सिन्हा, प्रेम गुप्ता, बजरंग गुप्ता, संजय पोद्दार, पप्पू वर्मा, संजय वर्मा, अंकित सिंह, दीपक राम, मनोज नायक, मनोज वर्मा, राकेश पाल, अनिल साव, रवि साव मुख्य रूप से उपस्थित थे.