सद्दाम के खिलाफ पुलिस को नहीं मिल रहे साक्ष्य
रांची: डोरंडा में बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सद्दाम नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अब पुलिस उसके खिलाफ साक्ष्य नहीं जुटा पा रही है. साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने सद्दाम के नाखून काट कर जांच के लिए भेजा है. पुलिस को उम्मीद है कि शायद बच्ची के […]
रांची: डोरंडा में बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सद्दाम नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अब पुलिस उसके खिलाफ साक्ष्य नहीं जुटा पा रही है. साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने सद्दाम के नाखून काट कर जांच के लिए भेजा है.
पुलिस को उम्मीद है कि शायद बच्ची के खून का कतरा नाखून में फंसा मिल जाये और सद्दाम के खिलाफ आरोप सिद्ध हो जाये. बहरहाल जांच रिपोर्ट अब तक नहीं मिल पायी है. इधर, केस के अनुसंधानक भी सद्दाम के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित करने में हिचक रहे हैं. मामले में अनुसंधान कर रहे पदाधिकारी अधिकारियों को बता चुके हैं कि सद्दाम के खिलाफ गवाह सिर्फ एक बच्ची है, जिसने सद्दाम को सिर्फ बच्ची को ले जाते देखा था.
इसके अलावा अनुसंधान के दौरान उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं. अब पुलिस की परेशानी बढ़ती जा रही है. उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल को दरजी मुहल्ला में रहनेवाली बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. मेडिकल रिपोर्ट में भी बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने की पुष्टि हो चुकी है.