एटूजेड सफाई व्यवस्था में फेल
रांची: शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर निगम सभागार में बुलायी गयी बैठक में पार्षदों ने जम कर हंगामा किया. पार्षदों का कहना था कि कंपनी ने शहर को नरक में तब्दील कर दिया है. सफाई व्यवस्था में एटूजेड कंपनी फेल है. ऐसी स्थिति में अब इस कंपनी से सफाई व्यवस्था की […]
रांची: शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर निगम सभागार में बुलायी गयी बैठक में पार्षदों ने जम कर हंगामा किया. पार्षदों का कहना था कि कंपनी ने शहर को नरक में तब्दील कर दिया है. सफाई व्यवस्था में एटूजेड कंपनी फेल है.
ऐसी स्थिति में अब इस कंपनी से सफाई व्यवस्था की जिम्मेवारी वापस ले लेनी चाहिए. पार्षदों की मांग का डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने भी समर्थन किया. वहीं एटूजेड के सेंट्रल हेड विजय पांडेय ने कहा कि कंपनी को दो माह का समय दिया जाये, सफाई व्यवस्था पटरी पर आ जायेगी.
कंपनी की बातों पर निगम सीइओ ने पार्षदों को आश्वस्त किया कि कंपनी यदि दो माह में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं करती है, तो कड़ा कदम उठाया जायेगा.