किसानों को समय पर मिलेगा बीज
रांची: इस बार किसानों को समय से अनुदानित बीज मिल पायेगा. राज्य सरकार ने मॉनसून शुरू होने से करीब एक माह पहले ही अनुदानित बीज खरीदे जाने का आपूर्ति आदेश संबंधित कंपनियों को दे दिया है. कंपनियों को बीज आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं. कुल दो लाख क्विंटल से […]
रांची: इस बार किसानों को समय से अनुदानित बीज मिल पायेगा. राज्य सरकार ने मॉनसून शुरू होने से करीब एक माह पहले ही अनुदानित बीज खरीदे जाने का आपूर्ति आदेश संबंधित कंपनियों को दे दिया है. कंपनियों को बीज आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं. कुल दो लाख क्विंटल से अधिक का आपूर्ति आदेश दिया गया है.
पिछले साल खरीफ के मौसम में जून के पहले सप्ताह में बीज विक्रेताओं को आपूर्ति आदेश दिया गया था. इस कारण मॉनसून शुरू होने के बाद भी कईजिलों में बीज का वितरण नहीं हो सका था. करीब एक माह पूर्व बीज आपूर्ति आदेश दिये जाने की केंद्र सरकार ने भी सराहना की. शनिवार को केंद्रीय कृषि सचिव आशीष बहुगुणा ने इसकी तारीफ की थी.
10 दिनों में बीज पहुंचाने का निर्देश : सभी कंपनियों को कहा गया है कि वे 10 दिनों के अंदर संबंधित जिलों में बीज पहुंचा दें. आपूर्ति की जानेवाली बीजों का सैंपल लेने का निर्देश भी दिया गया है. इसको जांच के लिए मुख्यालय भेजा जायेगा. इसकी जांच होने के बाद किसानों को आपूर्ति की जायेगी. बीज कंपनियों को निर्देश है कि जांच में मानक बीज नहीं पाये जाने पर समय रहते उसे अच्छी बीज उपलब्ध कराना है.
14.50 रु किलो धान बीज : धान की बीज किसानों को 14.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध करायी जायेगी. राज्य सरकार इस बार किसानों के लिए एमटीयू 1010, सहभागी, आइआर-64 और अभिषेक बीज खरीद रही है.
कंपनियां सरकार को 29 रुपये प्रति किलो बीज उपलब्ध करायेगी. इस पर 50 फीसदी का अनुदान मिलेगा.