झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने दुमका में झंडोत्तोलन किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (उड़ान-उड़े देश का आम नागरिक) के तहत दुमका से कोलकाता, पटना तथा रांची के लिए सीधी उड़ान सेवा का रूट स्वीकृत किया गया है. जल्द ये हवाई सेवा से जुड़ जायेगा.
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन किया. उन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद यह लक्ष्य तय किया था कि आजादी के संघर्ष में बलिदान देने वाले झारखंड के वीर सपूतों के सपनों का झारखंड बनायेंगे, जिन उम्मीदों को लेकर अलग झारखंड का निर्माण हुआ था, हम उनको पूरा करने के लिए ईमानदार प्रयास करेंगे.
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस पदाधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. सीएम की ओर से विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक/पुलिस पदक, अनुसंधान में उत्कृष्टता हेतु केंद्रीय गृहमंत्री पदक एवं सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया गया है.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साहिबगंज के सिदो कान्हू स्टेडियम में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने कहा कि 2019 में नई सरकार आने के बाद लगातार 02 वर्षों तक कोरोना के प्रकोप से राज्य में विकास की गति थोड़ी धीमी रही, लेकिन अब इस दिशा में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला में कहा कि देश में झारखंड की अलग पहचान है. राज्य में इस वर्ष सुखाड़ की स्थिति है, अगर कृत्रिम सिंचाई व्यवस्था होती तो शायद आज किसानों को सुखाड़ का सामना करना नहीं पड़ता.
टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट परिसर में कंपनी के ग्लोबल सीईओ एंड एमडी टीवी नरेंद्र ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर उन्होंने सभी को स्वंत्रता दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव की बधाई दी.