साल के पहले दिन ही डुंगरा गांव में हत्या

खूंटी: खूंटी थाना क्षेत्र के डुंगरा गांव में बुधवार की रात अपराधियों ने वाहन चालक जलिंद्र महतो (25) की गोली मार कर हत्या कर दी. पीएलएफआई के सब एरिया कमांडर ने अखबार के दफ्तर में फोन कर घटना की जिम्मेवारी ली है. एसडीपीओ दीपक शर्मा के निर्देश पर खूंटी पुलिस ने गुरुवार को डुंगरा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 7:41 AM

खूंटी: खूंटी थाना क्षेत्र के डुंगरा गांव में बुधवार की रात अपराधियों ने वाहन चालक जलिंद्र महतो (25) की गोली मार कर हत्या कर दी. पीएलएफआई के सब एरिया कमांडर ने अखबार के दफ्तर में फोन कर घटना की जिम्मेवारी ली है.

एसडीपीओ दीपक शर्मा के निर्देश पर खूंटी पुलिस ने गुरुवार को डुंगरा गांव के अखड़ा के समीप से जलिंद्र महतो का शव बरामद किया.पुलिस के अनुसार, जलिंद्र महतो डारी गांव (लापुंग) का रहने वाला था, जो यात्री वाहन का चालक था. दो दिन पूर्व वह रिजर्व पर डुंगरा गांव आया हुआ था.

रात नौ बजे वह डुंगरा के अखड़ा के समीप कुछ लोगों के साथ खड़ा था, तभी छह की संख्या में आये हथियारबंद लोगों ने उसे कब्जे में ले लिया. फिर नजदीक से सिर, सीना एवं पीठ में गोली मार कर भाग निकले. तीन गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जलिंद्र के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. पत्नी अनिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. जलिंद्र महतो के शव का पोस्टमार्टम खूंटी सदर अस्पताल में करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद डुंगरा गांव में दशहत का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version