25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल के पूर्व वकील ने लगाये गंभीर आरोप

राहुल के पूर्व वकील ने लगाये गंभीर आरोपराहुल ने की हैं दो-दो शादियां राहुल और प्रत्युषा दोनों ड्रग्स लेते थेमुंबई. टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी की खुदकुशी मामले में राहुल राज सिंह के पूर्व अधिवक्ता नीरज गुप्ता ने कई गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि राहुल ने दो-दो शादियां की […]

राहुल के पूर्व वकील ने लगाये गंभीर आरोपराहुल ने की हैं दो-दो शादियां राहुल और प्रत्युषा दोनों ड्रग्स लेते थेमुंबई. टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी की खुदकुशी मामले में राहुल राज सिंह के पूर्व अधिवक्ता नीरज गुप्ता ने कई गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि राहुल ने दो-दो शादियां की हैं और इसके बावजूद वह खुद को कुंवारा बताता था. राहुल पर प्रत्युषा बनर्जी को खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज है और उसकी अग्रिम जमानत की अर्जी को गुरुवार को मुंबई की निचली अदालत ने खारिज कर दिया था. अधिवक्ता नीरज गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि राहुल और प्रत्युषा दोनों ड्रग्स लेते थे. राहुल से मिलने के बाद ही प्रत्युषा को ड्रग्स की लत लग गयी थी. अधिवक्ता का आरोप है कि राहुल पहले लड़कियों के साथ दोस्ती करता था. फिर उन्हें ड्रग्स की लत लगा कर उनके रुपयों से मौज करता था. पैसे खत्म हो जाने पर उनसे नाता तोड़ लेता था. उन्होंने कहा कि जिस दिन प्रत्युषा ने खुदकुशी की, उसके एक दिन पहले 31 मार्च को राहुल बोरा-बोरा रेस्टूरेंट में एक महिला के साथ पार्टी कर रहा था. उसके अगले ही रात प्रत्युषा ने खुदकुशी कर ली. इस पार्टी में एक लड़की से झगड़ा भी हुआ था.अधिवक्ता नीरज गुप्ता ने कहा कि राहुल अपनी दोनों पत्नियों को तलाक दिये बिना ही प्रत्युषा से भी शादी का वादा कर रहा था. उसकी एक पत्नी एयरहोस्टेस है. अधिवक्ता ने कहा कि प्रत्युषा ने एक अप्रैल को दिन में काफी शराब पी. इसी रात उसने खुदकुशी कर ली. उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर प्रत्युषा सुबह से शराब पी रही थी, तो फिर उसे इतनी होश कहां रह सकती है कि वह खुद को फंदे से टांग ले. उसकी नाक और चेहरे पर चोट के निशान थे.मालूम हो कि कुछ दिन पहले तक नीरज गुप्ता ही राहुल राज सिंह की ओर से केस की पैरवी कर रहे थे. उनका कहना है कि राहुल के घरवालों से बातचीत में उन्हें लगा कि उन्हें सही तथ्य नहीं बताये गये हैं. इधर, मामले में नीरज गुप्ता द्वारा लगाये गये आरोप के संबंध में पक्ष लेने पर राहुल राज के भाई कुणाल सिंह ने कहा कि नीरज गुप्ता उनका कभी वकील नहीं रहा था. नीरज गुप्ता बेवजह बदनाम करने के लिए अब झूठे आरोप लगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें