सरहुल पूर्व संध्या समारोह आज… तीन समाचार
सरहुल पूर्व संध्या समारोह आज… तीन समाचार – दीक्षांत समारोह परिसर में अपराह्न दो बजे शुरू होगा कार्यक्रमरांची़ सरना नवयुवक संघ की आेर से नौ अप्रैल को सरहुल पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया है़ यह समारोह परिसर में अपराह्न दो बजे शुरू होगा़ इसमें सरना फूल पत्रिका के 32वें अंक का लोकार्पण भी […]
सरहुल पूर्व संध्या समारोह आज… तीन समाचार – दीक्षांत समारोह परिसर में अपराह्न दो बजे शुरू होगा कार्यक्रमरांची़ सरना नवयुवक संघ की आेर से नौ अप्रैल को सरहुल पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया है़ यह समारोह परिसर में अपराह्न दो बजे शुरू होगा़ इसमें सरना फूल पत्रिका के 32वें अंक का लोकार्पण भी होगा़ इसके साथ ही कला-संस्कृति, सामूहिक नृत्य-गान, रचनात्मक लेखन जैसे प्रतियोगितात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा़ यह जानकारी केंद्रीय समिति के महेश भगत ने दी. आदिवासी कॉलेज छात्रावास में कल 10 बजे होगी पूजारांची़ सरहुल महोत्सव पर 10 अप्रैल को आदिवासी कॉलेज छात्रावास, हातमा के परिसर में सुबह 10 बजे पूजा होगी़ यह जानकारी वीर बुधु भगत आदिवासी कॉलेज छात्रावास के अधीक्षक डॉ रामकिशोर भगत व आदिवासी बालक छात्रावास के अधीक्षक प्रो प्रवीण उरांव ने दी.(फोटो ट्रैक)जापान के तोशिकी भी देखने आये हैं महोत्सवरांची़ जापान के भाषाविद तोशिकी ओसाडा राजधानी की सरहुल शोभायात्रा देखने के लिए आये है़ं वह जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे़