फैक्टरी एक्ट के कई कार्य हुए ऑनलाइन

फैक्टरी एक्ट के कई कार्य हुए ऑनलाइनसंवाददाता, रांची झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स व जेसिया के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जेसिया सभागार में फैक्टरी एक्ट पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. चीफ इंस्पेक्टर ऑफ फैक्टरी ने व्यवसायियों को फैक्टरी एक्ट में हुए बदलावों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से फैक्टरी एक्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

फैक्टरी एक्ट के कई कार्य हुए ऑनलाइनसंवाददाता, रांची झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स व जेसिया के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जेसिया सभागार में फैक्टरी एक्ट पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. चीफ इंस्पेक्टर ऑफ फैक्टरी ने व्यवसायियों को फैक्टरी एक्ट में हुए बदलावों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से फैक्टरी एक्ट के कई कानूनों और कार्यों को ऑनलाइन कर दिया गया है. ऑनलाइन में मुख्य रूप से फैक्टरी लाइसेंस, एक्ट आदि शामिल है. जिन उद्यमियों ने फैक्टरी लाइसेंस प्राप्त कर लिया है, वे अब खुद से इसमें संशोधन कर सकते हैं. उद्यमी अपने मेंबर लिस्ट, फैक्टरी टाइप आदि में बदलाव कर सकते हैं. उद्यमियों ने कहा कि विभाग द्वारा किये गये इस बदलाव से यह उम्मीद है कि पूर्व में होनेवाली परेशानियों का समाधान संभव हो पायेगा. बैठक में चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा, सह सचिव राहुल मारू, जेसिया अध्यक्ष वाइके ओझा, सचिव दीपक मारू, सदस्य बिकास सिंह, रंजीत टिबड़ेवाल, अंजय पचेरिवाल, चंद्रकांत रायपत आदि उपस्स्थित थे.

Next Article

Exit mobile version