रांची:झाविमो का 20 सदस्यीय उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से राज्य में हो रहे तबादले के सिलसिले में मिलेगा. राज्यपाल से मुलाकात के लिए पांच जनवरी का समय मांगा है. महासचिव प्रदीप यादव ने संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में शुक्रवार को ये बातें कही.
उन्होंने कहा कि झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंग एक उद्योग बन गया है, जिसमें भारी पैमाने पर पैसे की लेन-देन होती है. उन्होंने कहा कि पार्टी 11 जनवरी से 20 जनवरी तक विशेष अभियान चला कर लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए चंदा वसूलेगी. जिला स्तर पर चंदा वसूली के लिए 2.50 लाख और प्रखंड स्तर पर 30 हजार का टारगेट तय किया गया है. चंदा राशि के रूप में न्यूनतम 50 रुपये लिये जायेंगे. यह राशि पार्टी चलाने के लिए ली जायेगी. 15 जनवरी से पूरे राज्य में संकल्प रैली आयोजित की जायेगी. शुरुआत सिमडेगा से होगी.
समान विचारधारावाले दलों से तालमेल: प्रदीप
झाविमो के महासचिव प्रदीप यादव ने कहा है कि पार्टी समान विचारधारावाले दलों के साथ लोकसभा चुनाव में समझौता करेगी. इसके लिए जदयू, बीजू जनता दल और तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है. पार्टी झारखंड को विशेष राज्य का दरजा दिलाने के लिए भी प्रयास करती रहेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का यह कहना कि भाजपा को एक मौका और झारखंड में दिया जाये, कहना गलत है. भाजपा ने आठ वर्षो तक झारखंड में राज किया है. राज्य को बेपटरी पर लाने और भ्रष्टाचार की बुनियाद रखने का काम भी भाजपा ने किया है. अब आम जनता का विश्वास भाजपा से उठ गया है.