105 प्रभावितों के बीच मुआवजा चेक वितरण
105 प्रभावितों के बीच मुआवजा चेक वितरण फोटो है मांडर 1 चेक का वितरण करतीं विधायक.मांडर. विधायक गंगोत्री कुजूर ने आपदा राहत कोष से 2015 में आंधी-तूफान से प्रभावित 105 लोगों के बीच शुक्रवार को मुआवजे के चेक का वितरण किया. आंधी-तूफान से प्रखंड के दर्जनों लोगों के मकान व फसलों को काफी नुकसान हुआ […]
105 प्रभावितों के बीच मुआवजा चेक वितरण फोटो है मांडर 1 चेक का वितरण करतीं विधायक.मांडर. विधायक गंगोत्री कुजूर ने आपदा राहत कोष से 2015 में आंधी-तूफान से प्रभावित 105 लोगों के बीच शुक्रवार को मुआवजे के चेक का वितरण किया. आंधी-तूफान से प्रखंड के दर्जनों लोगों के मकान व फसलों को काफी नुकसान हुआ था. इस नुकसान को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से सर्वे करा कर प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की थी. चेक वितरण के मौके पर प्रखंड प्रमुख अनिता देवी, सीओ मुमताज अंसारी, बीडीओ गोपी उरांव, 20 सूत्री अध्यक्ष राम बालक ठाकुर, छेदी प्रसाद साहू, जगदीश साहू, भागेन सोरेन सहित कई लोग मौजूद थे.