मेकन में आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला
मेकन में आपदा प्रबंधन पर कार्यशालारांची. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, रांची द्वारा शुक्रवार को मेकन में आपदा प्रबंधन उद्योग सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मेकन के एचआरडी मैनेजर चंचल दत्त गुप्ता ने कहा कि आपदा प्रबंधन हम सब के लिए बहुत जरूरी है. इसके लिए जागरूकता लाना जरूरी […]
मेकन में आपदा प्रबंधन पर कार्यशालारांची. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, रांची द्वारा शुक्रवार को मेकन में आपदा प्रबंधन उद्योग सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मेकन के एचआरडी मैनेजर चंचल दत्त गुप्ता ने कहा कि आपदा प्रबंधन हम सब के लिए बहुत जरूरी है. इसके लिए जागरूकता लाना जरूरी है. अगर कर्मी जागरूक हैं, तो कम से कम नुकसान होता है. पी पांडे (जीएम, मेकन) एवं आरएन कुंडू (संयुक्त जीएम), अशोक कुमार शर्मा (जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी) ने भी आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में मेकन के 40 से अधिक अधिकारी मौजूद थे.