रेस्टोरेंट से कब्जा हटा
रांची : ओवरब्रिज के नीचे उप्पल कांप्लेक्स स्थित बंद पड़े फायर बॉल रेस्टोरेंट पर जिला प्रशासन ने दखल दिलायी. इस संबंध में कांप्लेक्स के मालिक सुरेंद्र मोहन उप्पल के संबंधी विजय मिनोचा ने बताया कि रेस्टोरेंट के संचालक अरुण चावला ने तीन साल से मकान का किराया नहीं दिया था. वहीं दो साल से दुकान […]
रांची : ओवरब्रिज के नीचे उप्पल कांप्लेक्स स्थित बंद पड़े फायर बॉल रेस्टोरेंट पर जिला प्रशासन ने दखल दिलायी. इस संबंध में कांप्लेक्स के मालिक सुरेंद्र मोहन उप्पल के संबंधी विजय मिनोचा ने बताया कि रेस्टोरेंट के संचालक अरुण चावला ने तीन साल से मकान का किराया नहीं दिया था.
वहीं दो साल से दुकान बंद कर चाबी अपने पास रखे हुए थे. मकान मालिक सुरेंद्र मोहन ने जिला प्रशासन व कोर्ट में आवेदन दिया था. सारा कुछ सुरेंद्र मोहन के पक्ष में रहने केआधार पर दखल दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की थी. दखल दिलाने के दौरान चुटिया पुलिस भी मौजूद थी.