सीसीएल : लक्ष्य का 82% ही उत्पादन
रांची : सीसीएल ने दिसंबर माह में सबसे खराब प्रदर्शन किया है. कंपनी ने लक्ष्य का मात्र 82 फीसदी उत्पादन ही किया है. शेष सभी कंपनियों ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. दिसंबर माह में इसीएल को 3.54 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करना था. कंपनी ने 3.59 मिलियन टन उत्पादन किया. सीसीएल का उत्पादन […]
रांची : सीसीएल ने दिसंबर माह में सबसे खराब प्रदर्शन किया है. कंपनी ने लक्ष्य का मात्र 82 फीसदी उत्पादन ही किया है. शेष सभी कंपनियों ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. दिसंबर माह में इसीएल को 3.54 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करना था. कंपनी ने 3.59 मिलियन टन उत्पादन किया.
सीसीएल का उत्पादन लक्ष्य 5.29 मिलियन टन था. इसकी तुलना में कंपनी ने मात्र 4.36 मिलियन टन ही उत्पादन किया. एनसीएल, डब्ल्यूसीएल, एसइसीएल, एमसीएल और बीसीसीएल उत्पादन लक्ष्य के करीब या उससे आगे रही.
उत्पादन में केवल डब्ल्यूसीएल पीछे : पिछले साल की तुलना में अप्रैल से दिसंबर तक में केवल डब्ल्यूसीएल से उत्पादन के मामले में पीछे है. इसीएल ने पिछले साल की इसी अवधि से करीब 11 फीसदी अधिक उत्पादन किया है.सीसीएल ने 7.3, बीसीसीएल ने 5.7, एनसीएल ने 2.5 फीसदी अधिक उत्पादन किया है. डब्ल्यूसीएल करीब 10 फीसदी पीछे है.