एसओए विवि को देश में 26 वां स्थान (आवश्यक, वज्ञिापन)
एसअोए विवि काे देश में 26 वां स्थान (आवश्यक, विज्ञापन)रांची. शिक्षा अो अनुसंधान यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर को अोड़िशा राज्य में पहला अौर देश भर में 26वां स्थान मिला है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा जारी टॉप सौ विवि/संस्थान की सूची में इस विवि ने उक्त स्थान प्राप्त किया है. […]
एसअोए विवि काे देश में 26 वां स्थान (आवश्यक, विज्ञापन)रांची. शिक्षा अो अनुसंधान यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर को अोड़िशा राज्य में पहला अौर देश भर में 26वां स्थान मिला है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा जारी टॉप सौ विवि/संस्थान की सूची में इस विवि ने उक्त स्थान प्राप्त किया है. जारी सूची के मतुबिक इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ साइंस, बेंगलुरू, इंस्टीट्यूट अॉफ कैमिकल टेक्नोलॉजी मुंबई अौर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी नयी दिल्ली का स्थान क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा है, जबकि पूर्वी क्षेत्र में शिक्षा अो अनुसंधान (एसअोए) विवि का पहला स्थान रहा. एसअोए विवि का हाल ही में नैक से एक्रिडिएशन मिला. इसकी स्थापना 17 जुलाई 2007 में हुई. मानव संसाधन विवि इसे डीम्ड विवि के रूप में चिह्नित किया. सभी सुविधाअों से परिपूर्ण इस विवि में 58 स्नातकोत्तर कोर्स चलते हैं. मेडिकल, इंजीनियरिंग, कानून, कृषि, प्रबंधन आदि की पढ़ाई सुचारु रूप से चल रही है.