उपवास आज, सरहुल की शोभायात्रा कल
उपवास आज, सरहुल की शोभायात्रा कलरांची. प्रकृति पर्व सरहुल शनिवार से शुरू होगा. शनिवार को पूजा में बैठनेवाले सरना धर्मावलंबी उपवास पर रहेंगे. केंद्रीय सरना पूजा स्थल हातमा में शाम 7:30 बजे पाहन नये घड़े में जल भरकर सरना स्थल पर विधिपूर्वक रखेंगे. सिरम टोली, धुर्वा सहित अन्य सरना स्थलों पर भी वहां के पाहन […]
उपवास आज, सरहुल की शोभायात्रा कलरांची. प्रकृति पर्व सरहुल शनिवार से शुरू होगा. शनिवार को पूजा में बैठनेवाले सरना धर्मावलंबी उपवास पर रहेंगे. केंद्रीय सरना पूजा स्थल हातमा में शाम 7:30 बजे पाहन नये घड़े में जल भरकर सरना स्थल पर विधिपूर्वक रखेंगे. सिरम टोली, धुर्वा सहित अन्य सरना स्थलों पर भी वहां के पाहन जल रखने की विधि संपन्न करायेंगे. इससे पूर्व दिन में मछली अौर केकड़ा पकड़ने की विधि भी पूरी की जायेगी. रविवार को भी सुबह में सरना स्थलों पर पूजा की जायेगी. उसी दिन पाहन घड़े में रखे पानी को देखकर इस वर्ष बारिश की भविष्यवाणी करेंगे. अपराह्न दो बजे के बाद से विभिन्न सरना समितियों द्वारा शोभायात्रा निकाली जायेगी.